अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- सीएचसी चौखुटिया और सीएचसी द्वाराहाट में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने पर विधायक मदन सिंह बिष्ट ने नाराजगी जताई है। जल्द अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के नियुक्ति की मांग की है। विधायक मदन सिंह बिष्ट का कहना है कि पहाड़ में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी है। सीएचसी चौखुटिया और द्वाराहाट में क्षेत्र के अलावा गढ़वाल से भी लोग पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में हड्डी, बाल रोग समेत कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं हैं। चौखुटिया में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन को रानीखेत भेज दिया गया है। कहा कि रेडियोलॉजिस्ट का पद लंबे समय से रिक्त है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की हालत की खराब है। सरकार भवन बनाकर जिम्मेदारी से बच रही है। अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गए है। कहा कि पहाड़ में स्...