छपरा, अप्रैल 23 -- छपरा हमारे संवाददाताl अस्पताल में आजकल वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों से अचानक सदर अस्पताल के ओपीडी में मरों की भीड़ बढ़ गई हैl इसका वजह है कि मौसम का मिजाज बदलते ही जिला अस्पताल से लेकर रेफरल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों निजी अस्पतालों पर बीमार लोगो की भीड़ बढ़ने लगी हैं । एक सप्ताह पूर्व बारिश और फिर तपती धूप की वजह से मौसम में परिवर्तन आ गया है l मौसमी बीमारियां दस्तक दे रही हैं। निजी अस्पतालों में भी वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं। छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में फिजीशियन विभाग में और शिशु विभाग में पहले की तुलना में इन दिनों मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। पहले जहां तीन माह पहले फिजीशियन विभाग में 140 मरीज ही पहुंचते थे, अब 259 से अधिक मरीज वायरल फीवर के पहुंच रहे हैं। माल...