देहरादून, जून 15 -- अस्पतालों में ही शत प्रतिशत मरीजों को मिलेगा इलाज अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण का खाका तैयार करेंगे अधिकारी देहरादून, मुख्य संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अस्पतालों की रैफर व्यवस्था में पूरी तरह लगाम लगाने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में शत प्रतिशत इलाज सुनिश्चित कराया जाए। अफसर अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण का खाका तैयार करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कहा कि अधिकारियों को जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों सहित मेडिकल कालेज में आने वाले शत-प्रतिशत मरीजों को उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। रैफर व्यवस्था पर अंकुश लगाया जाएगा। विशेष परिस्थिति में ही मरीजों को हायर सेंटर रैफर किया जाएगा। चिकित्सकों के अवकाश की दिशा में वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। कहा कि प्रदेश ...