पटना, दिसम्बर 30 -- राज्य में जारी शीतलहर में लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में तेज खांसी, सर्दी, बुखार और सांस लेने की तकलीफ वाले रोगी अधिक आ रहे हैं। इमरजेंसी में हृदय रोग और ब्रेन स्ट्रोक की परेशानी वाले मरीज बढ़े हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों के वार्ड में मरीजों को ठंड से बचाव के आवश्यक उपाय करने तथा रोगियों के बेहतर इलाज के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिये गये हैं। विभाग के की ओर से इसकी निरंतर निगरानी भी की जा रही है। राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अनुमंडल और जिला अस्पतालों की ओपीडी में भी 30 दिसंबर तक करीब 22 लाख मरीज आये। इनमें से ज्यादातर ठंड की वजह से परेशान मरीज थे। राज्य स्वास्थ्य समिति को प्राप्त रिपोर्ट बताती है कि प्रखंड से लेकर जिला अस्पतालों की ओपीडी में दिसंबर...