पटना, सितम्बर 4 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य के अस्पतालों में मरीजों का औसत प्रतीक्षा समय अब केवल 36 मिनट रह गया है, जो पहले घंटों था। वहीं, अस्पताल के अंदर मरीजों को दवा लेने तक में केवल 49 मिनट लग रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य सेवा तेजी से डिजिटलीकरण की ओर अग्रसर है। श्री पांडेय ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत शुरू बिहार हेल्थ एप्लीकेशन विजनरी योजना फॉर ऑल (भव्या) से चिकित्सक मरीजों को ऑनलाइन दवाएं और जांच लिख रहे हैं। साथ ही मरीजों की सभी स्वास्थ्य जानकारी ऑनलाइन सुरक्षित दर्ज की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। जनवरी 2025 से ...