अमरोहा, जून 10 -- अमरोहा। मौसम में चढ़ते पारे संग गर्मी के तेवर के बीच लगातार तीसरे दिन जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सूरज की किरणों की तपिश से बेहाल लोगों के घरों में कैद होने के बाद दोपहर में शहर की सड़कों से बाजार तक सन्नाटा पसर गया। सरकारी-निजी अस्पतालों में डीहाईड्रेशन, लूज मोशन और बीपी के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुना हो गई है। जिला अस्पताल में सोमवार को 24 नए मरीज भर्ती किए गए। इनमें आठ को डीहाईड्रेशन, दस को लूज मोशन और छह को हाई ब्लड-प्रेशर की समस्या पर अस्पताल के वार्डों में भर्ती किया गया। उधर, शहर सीएचसी की ओपीडी में भी सोमवार को 700 मरीजों के पर्चे बने। इनमें ज्यादातर मौसमी बीमारियों का इलाज कराने आए थे। वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को कुल 1408 मरीजों के पर्चे बने। शोपीस बने कोल्ड वार्ड अमरोहा। शासन की हिदायत पर सरकारी अस्प...