मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सरकारी अस्पतालों में नवंबर महीने में बारिश वाली बीमारियों के मरीज बढ़ गए हैं। एसकेएमसीएच से लेकर मॉडल अस्पताल तक ऐसी बीमारियों से ग्रसित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इसमें जॉन्डिस और डायरिया के मरीज ज्यादा है। जॉन्डिस के शिकार 10 बच्चे अभी मेडिकल के पीकू में भर्ती हैं। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभाग में एसो. प्रोफेसर डॉ. जेपी मंडल ने कहा कि पहले नवंबर महीने में जल जनित बीमारियों के मरीज नहीं आते थे। अभी ऐसे मरीज हर दिन इलाज को पहुंच रहे हैं। जॉन्डिस के अलावा डायरिया के मरीज भी इलाज के लिए ओपीडी में आ रहे हैं। यही, प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के मरीज भी इलाज को पहुंच रहे हैं। डॉ. मंडल ने बताया कि देर तक बारिश होने के कारण ऐसा होने की संभावना है। डायरिय...