अलीगढ़, जून 2 -- फोटो, -सर्जिकल बाजार से गायब रैपिड किट, मेडिकल स्टोर्स पर भी नहीं उपलब्ध -निजी अस्पतालों में वसूले जा रहे दोगुने दाम, इलाज से पहले जांच अनिवार्य अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोविड संक्रमण की आहट से एक बार फिर लोगों में चिंता बढ़ गई है। शहर में जांच की सुविधाएं न के बराबर हैं। सरकारी अस्पतालों में एंटीजन किट तक नहीं हैं, जिससे लोग मजबूरन निजी पैथोलॉजी का रुख कर रहे हैं। निजी अस्पताल जांच के नाम पर मरीजों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। इन दिनों वायरल फ्लू भी चल रहा है। तेज बुखार के साथ सर्दी, जुकाम, खांसी, शरीर दर्द के लक्षण हैं। यही लक्षण कोविड के नए वैरिएंट के भी हैं। जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में कोविड जांच की उचित व्यवस्था नहीं है। एंटीजन किट का अभाव है। आरटीपीसीआर जांच के लिए सीमित विकल्प ही मौजूद हैं। यही नहीं, सर्जि...