नई दिल्ली, फरवरी 26 -- अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ कम होने से चिकित्सा सुविधा बेदम - स्टाफ की कमी के कारण मरीजों की देखभाल पर पड़ रहा प्रभाव - अतिरिक्त बोझ और तनाव में काम करते हैं कर्मचारी - बीते कई वर्षों से अस्पतालों में नहीं हुई है नए पदों की नियुक्तियां निखिल पाठक, नई दिल्ली। सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए सरकार समय-समय पर कदम उठाती है। बेड की संख्या बढ़ाती है, नई सुविधाएं मुहैया कराती है, लेकिन नर्सिंग स्टाफ के नए पद सृजित किए हुए कई वर्ष बीत चुके हैं। सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण मरीजों की देखभाल प्रभावित होती है। यह कमी वर्तमान कर्मचारियों पर काम का अतिरिक्त बोझ के साथ-साथ सेवाओं पर भी असर डालती है। दिल्ली नर्सेज फेडरेशन (डीएनएफ) औैर जीटीबी अस्पताल की नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद...