बरेली, मई 13 -- बरेली। वर्ल्ड नर्सिंग डे अस्पतालों में धूमधाम से मनाया गया। पैरामेडिकल स्टाफ ने केक काटा और एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही मरीज सेवा का संकल्प दोहराया। इस मौके पर कई राजकीय अस्पतालों में मरीजों को मिठाई और फल वितरित किया गया। फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग स्टाफ ने नवजात बच्चों को खिलौने दिए। प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम के साथ स्टाफ नर्स साधना गुप्ता और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने नवजात बच्चों को खिलौने बांटकर वर्ल्ड नर्सिंग डे मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...