धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद प्रमुख संवाददाता। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत बुधवार से धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल में नई तकनीक आधारित सॉफ्टवेयर प्रणाली से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई। ई-डॉक की ई-सुश्रुत सॉफ्टवेयर के माध्यम से बुधवार को पहली बार ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन किया गया। साथ ही अस्पतालों में स्कैन एंड शेयर का नया क्यूआर कोड लगाया गया, जो नए सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। बता दें कि इससे पहले अस्पतालों में नेक्स जेन सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार पुराने सॉफ्टवेयर में तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं। इस कारण नया सॉफ्टवेयर लागू किया गया है। नया सॉफ्टवेयर अधिक उन्नत और विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं को एकीकृत करने में सक्षम है। इसके माध्यम से सिर्फ ओपीडी ही नहीं, बल्कि आईपीडी, फार्मेसी, लैब मॉड्यूल,...