लखनऊ, जनवरी 27 -- शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और सीएमओ कार्यालय पर ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया। अस्पतालों में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कई अस्पतालों में फल, कपड़े आदि जरूरत की चीजें मरीजों, तीमारदारों को वितरित किए गए। वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ज्योति मल्होत्रा ने झंडारोहण किया। सीएमएस डॉ. रेनू पंत, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया। साथ ही 120 नवजातों को नए कपड़े वितरित किए। इस मौके पर डॉ. सरिता सक्सेना, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. सौलत रिजवी, डॉ. दोहरे, डॉ. समीर वर्मा आदि रहे। बलरामपुर अस्पताल में निदेशक डॉ. कविता आर्या, सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी न...