प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रयागराज। सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में सुझाव व शिकायत पेटिकाएं लगाई गईं थीं। उद्देश्य था कि यदि मरीज, तीमारदार व अन्य व्यक्ति को किसी तरह की समस्या हो तो शिकायत व सुझाव लिखकर पेटिकाओं में डाल दें। लेकिन पेटिकाएं उपेक्षा का शिकार हो गईं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के मुख्य द्वार पर लगी सुझाव पेटिका में जाले लग गए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि सुझाव पेटिका कोरोना काल में लगाई गयी थी, लेकिन अब ताले में जंग लग गया है। चिल्ड्रेन अस्पताल के आईसीयू वार्ड के पास लगी सुझाव व शिकायत पेटिका टूटी हुई है। पेटिका हमेशा खुली रहती है, इसलिए उसमें कोई अपनी समस्या लिखकर नहीं डालता। इसी तरह हनुमान मंदिर परिसर स्थित अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कार्यालय में लगी सुझ...