लखनऊ, नवम्बर 24 -- गुरु तेग बहादुर जयंती पर मंगलवार को अवकाश रहेगा। ऐसे में बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, राम सागर मिश्र समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक ही मरीजों को इलाज मिल सकेगा। आधा दिन ओपीडी का संचालन होने से मरीजों के पर्चे, जांच आदि सुबह 11 बजे तक हो सकेंगे। इमरजेंसी में 24 घंटे मरीजों को इलाज मुहैया कराया जाएगा। आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक अस्पतालों में भी दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी का संचालन किया जाएगा। बलरामपुर के एमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला व आरएसएम के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी में मरीजों को इलाज मिल सकेगा। वहीं, इमरजेंसी में 24 घंटे इलाज मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...