उरई, नवम्बर 9 -- उरई। ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में रविवार को इलाज के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। 1835 मरीजों को जांच के बाद इलाज मिला। जिसमें त्वचा और लिवर के मरीजों की भरमार रही। जबकि सर्दी बढ़ने से ब्लड प्रेशर, श्वास और डायबिटीज के भी रोगियों की अच्छी खासी भीड़ रही। सीएमओ डॉ. डीके भिटौरिया के निर्देशन में रविवार को जनपद के 33 ग्रामीण तथा 7 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। यहां 42 चिकित्सको तथा 158 पैरामेडिकल स्टाफ ने चिकित्सीय कार्य करते हुए 853 पुरूषो तथा 723 महिलाओं और 258 बच्चों सहित 1834 रोगियों का परीक्षण किया। अस्पतालों में आए बुखार के सस्पेक्ट 25 रोगियों की मलेरिया कार्ड से जांच तथा 4 हेपेटाइटिस की जांच की। 43 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण और 87 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कि...