बिहारशरीफ, फरवरी 24 -- अस्पतालों में तैनात सुरक्षा गार्डों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव कहां, छह माह से कर रहे हैं ड्यूटी, नहीं दिया जा रहा मानदेय जिले के विभिन्न अस्पतालों में 160 सुरक्षा गार्ड हैं तैनात फोटो 24 शेखपुरा 03 - कलेक्ट्रेट का सोमवार को घेराव करते अस्पतालों के सुरक्षा गार्ड। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले छह माह से मानदेय के लिए तड़प रहे जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात सुरक्षा गार्डों का धैर्य जबाव दे गया तो सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। डीएम आरिफ अहसन की गैरमौजूदगी में गार्डो ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा और बकाया मानदेय दिलाने की गुहार लगाई। जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में दो कंपनियों से जुड़े 160 सुरक्षा गार्ड कार्यरत हैं। कई गार्डों को छह माह से तो कुछ को नौ माह से मानदेय नहीं दिया गया है। कंपनी की...