मुरादाबाद, जुलाई 18 -- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों के परिसर में एंटी टोबेको टास्क फोर्स ने छापामारी की। इसमें 16 लोग खुलेआम तंबाकू का सेवन करते हुए पकड़े गए। उनका चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। एंटी टोबको टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. प्रशांत राजपूत ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू उत्पादों का सेवन करते पकड़े जाने पर अधिकतम दो सौ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। छापेमारी मंडलीय जिला, महिला अस्पताल व कांठ स्थित सीएचसी परिसर में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...