मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को बाढ़-सुखाड़ जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारी के निर्देश दिए। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने बीस सूची की बैठक के साथ ही आपदा विभाग की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ट और नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिये, ताकि लोगों को सुविधा हो। जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति और आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि जिले में गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, लखनदेई आदि नदियों के कारण बाढ़ आती है। जिले में बाढ़ से निपटने की सभी आवश्यक तैयारी की गई ह...