रुद्रपुर, जून 1 -- खटीमा। उप चिकित्सालय में डॉटर्स,स्टाफ के साथ मरीज और तीमारदारों के द्वारा अभद्रता रोकने को प्रशाशन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।हालांकि अस्पताल प्रशाशन कई बार उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर चुका है बावजूद इसके अस्पताल में पुलिस,होमगार्ड की कोई भी तैनाती नहीं है। जिससे आए दिन डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ अभद्रता होती है।शनिवार को भी पर्चा बनाने को लेकर कुछ मरीज स्टाफ से भिड़ गए जिससे अफरा तफरी मची रही।डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर लगाने और दवा की लाइन में दवा लेने को लेकर अक्सर झड़प होती रही है।वही पोस्टमार्टम के लिए लाई गई बॉडी के साथ आए परिजन भी जल्द से जल्द पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर से अक्सर भिड़ते रहते है। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज स्टाफ के साथ और डॉक्टरों के साथ पहले किए जाने को लेकर कई बार तीखी झड़प होती...