देहरादून, फरवरी 20 -- देहरादून। उत्तराखंड के सभी जिला, उपजिला, बेस और सामुदायिक अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के सभी पद तीन साल के भीतर भर दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सदन में यह जानकारी दी। गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती न होने का मुद्दा उठाया। विधायकों ने कहा कि इस वजह से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में स्वीकार किया कि राज्य में 50 फीसदी के करीब विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक संख्या में एमबीबीएस डॉक्टरों को पीजी करा रही है और तीन साल के भीतर सभी खाली पद भरने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सदन में आकड़े प्रस्तुत करते ...