पूर्णिया, अप्रैल 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के अंदर स्वास्थ्य सेवा में नित्य नई योजना से जरूरतमंद को लाभान्वित करने का प्रयास हो रहा है। अनुमंडल अस्पताल से लेकर पीएचसी तक चिकित्सकीय सुविधा में बेड से लेकर उपकरणीय सुविधा में इजाफा कर रोगी को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जा रही है। मगर इन अस्पतालों में इंडोर से लेकर आउटडोर सेवा तक जरूरतमंद रोगी की छह वर्षों से अधिक समय से बगैर ड्रेसर के मरहमपट्टी हो रही है। इससे रोगी को मरहमपट्टी के रूप में उपचार तो मिल रहा है लेकिन विशेषज्ञ कर्मी की चिकित्सकीय सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे जरूरतमंद रोगी को ड्रेसर कर्मी की जगह अन्यत्र कर्मी सेवा प्रदान कर रोगी को सेवा दे रहे हैं। यह स्थिति कोई एक स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं बल्कि जिले के सभी अस्पतालों में अमूमन यही स्थिति है। यह स्थिति पिछ...