सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- शिवहर। स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों एवं सूचकांकों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान चिकित्सकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा भव्या पोर्टल, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय स्तर के अंकेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही कालाजार नियंत्रण को लेकर आगामी छिड़काव, डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम तथा 15 जुलाई से प्रस्तावित स्टॉप डायरिया कैंपेन से संबंधित तैयारियों एवं कार्ययोजना पर चर्चा की गई। वहीं आशा कार्यकर्ताओं के चयन, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं इलाज से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए गए। डीएम द्...