कन्नौज, अगस्त 12 -- तिर्वा, संवाददाता। फाइलेरिया रोग को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव में स्वास्थ्य टीमों ने पहुंचकर फाइलेरिया एवं कीड़ों की दवाओं को खिलाकर अभियान चलाया। जिससे लोग ऐसे रोगों से निजाद पा सकें। सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में एक सिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों को एलबन्डा जोल एवं फाइलेरिया को खत्म करने के लिए निशुल्क दबाएं दी गईं। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि फाइलेरिया रोग को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उमर्दा विकास खण्ड के सभी सरकारी अस्पतालों में भी गांव-गांव में टीमों ने पहुंचकर दबाएं वितरीत की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा के प्रभारी डॉ. राजन शर्मा ने बताया कि फाइलेरियों को नष्ट करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। शासन के न...