रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले के सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। गुरुवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि अस्पतालों में जो भी उपकरण व मशीनें खराब हैं, उन्हें शीघ्रता से ठीक कराया जाए। जिन उपकरणों की आवश्यकता है, उनकी सूची तैयार कर सीएमओ एवं जिला कार्यालय को अविलंब उपलब्ध कराई जाए। डीएम भदौरिया ने कहा कि चिकित्सालयों में मशीनों के खराब होने और अन्य कमियों की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं, जो जनहित में उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी सजग होकर व्यवस्थाओं को सुधारें, जिससे जनता को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। बैठक के दौरान डीएम ने सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों की छतों पर रेडक्रॉस का प्रतीक चिह्न स्पष्ट रूप से पेंट कराने के निर्देश दिए, जिससे वह ...