अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मंगलवार को आगरा रोड पर एक होटल में बैठक हुई। मुख्य अतिथि उद्योगपति सुमित सर्राफ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा कि सिर्फ हॉस्पिटल में दवा ही मिलती है जोकि सीधे कुछ दवा कंपनियों के द्वारा हॉस्पिटल में सप्लाई की जा रही है। इसके विरुद्ध जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन आंदोलन करेगी। शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा कि बिना ड्रग लाइसेंस के जो दवा दुकान चल रही है जिला ड्रग विभाग के द्वारा उन पर कार्यवाही नहीं करेगा तो डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। फफाला के थोक दवा व्यापारी सीधे मरीज को दवा नहीं बेचें। ऐसा हुआ तो संस्था के द्वारा ड्रग विभाग से कार्यवाही कराएंगे। कहा कि तह...