नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सूत्रों की मानें तो बैठक में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और उसके विस्तार को लेकर दो से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसमें सबसे अहम दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में पीपीपी मॉडल पर एमआरआई जांच की सुविधा शुरू करना शामिल है। वर्तमान में सिर्फ एलएनजेपी, जीबी पंत और जीटीबी अस्पताल में ही एमआरआई जांच की सुविधा है। इसमें भी किसी न किसी अस्पताल में यह मशीन खराब ही पड़ी रहती है। सिर्फ तीन अस्पताल में एमआरआई मशीनें होने के कारण यहां जांच के लिए 30 दिन से छह महीने तक का लंबा इंतजार मरीजों को करना पड़ता है। इसलिए सरकार ने पीपीपी मॉडल पर दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में एमआरआई की ...