अलीगढ़, अप्रैल 29 -- फोटो, -भीषण गर्मी में बढ़े डिहाइड्रेशन के मामले -दीनदयाल अस्पताल में टोकन सिस्टम लागू अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीषण गर्मी के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक रही। गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए दीनदयाल अस्पताल की ओपीडी में नए कूलर लगाए गए हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों को कुछ राहत मिली। टोकन सिस्टम भी लागू कर दिया गया है। टोकन नंबर के आधार पर मरीज देखे गए। दीनदयाल अस्पताल में अब मरीजों को देखने के लिए टोकन सिस्टम शुरू कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर के कक्ष के पास एक टोकन मशीन लगाई है, जिसमें मरीज बटन दबाकर अपनी टोकन पर्ची प्राप्त करते हैं। इसके आधार पर डिस्प्ले स्क्रीन पर मरीजों का नंबर दिखाया जाता है। इस व्यवस...