जमुई, अप्रैल 23 -- जमुई, निज संवाददाता जिले में जारी गर्मी के सितम का आम जनजीवन पर असर दिखने लगा है। आने वाले दिनों में जिले के तापमान में और अधिक बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। अत्यधिक गर्मी व इस कारण उत्पन्न हीट वेव से आम लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जारी निर्देश के अनुसार लू से ग्रसित गंभीर मरीजों के इलाज के प्रमुख संस्थानों में डेडीकेटेड वार्ड बनाए जाएंगे। 24 घंटे चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टॉफ वार्ड में प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे। वार्ड में आवश्यक औषधि व उपकरण रहेंगे। लू पीड़ित व्यक्ति के हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर , सांस की गति, दिमागी हालत पर समुचित नजर बना कर रखने का निर्देश संबंधित चिकित्सकों को दिया गया है। बचाव संबंधी उपायों के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक भीषण गर्मी व लू के मद्देनजर सभी एम्बुलेंस...