गया, जून 14 -- सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ीं तो मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ। सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों का अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है। शुरुआत के दिनों में यह आकड़ा जिले में खराब रहा। पहले 60 से 70 फीसदी ही मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा था। मई 2025 माह के आकड़े के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में आए 98 फीसदी मरीजों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हुआ है। जिले के सदर अस्पताल, दो अनुमंडल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर 27 अस्पतालों का आकड़ा देखें तो इस दौरान मई में 90 हजार 901 लोग अस्पताल में आये। इनमें 89 हजार 111 मरीजों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ जो 98 फीसदी है। कई स्वास्थ्य केंद्रों में शत-प्रतिशत हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आकड़े के अनुसार सीएचसी बोधगया, वजीरगंज, परैया स्वास्थ्य केंद्रों में शत-प्रतिशत ...