जहानाबाद, जनवरी 1 -- चिकित्सक एवं कर्मी निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें दवा भंडारण कक्ष, रोगी पंजीकरण एवं उपचार व्यवस्था की समीक्षा अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं उपलब्धता का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अमृषा बैस के द्वारा कुर्था प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लारी का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, ओपीडी संचालन, रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता का गहन अवलोकन किया गया। उन्होंने दवा भंडारण कक्ष, पंजी संधारण, रोगी पंजीकरण एवं उपचार व्यवस्था की भी विस्तार से समीक्षा की। जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में आन...