लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। बकरीद पर सरकारी अस्पतालों में आधा दिन ओपीडी का संचालन होगा। वहीं, केजीएमयू समेत दूसरे चिकित्सा संस्थानों में पूरी तरह से ओपीडी ठप रहेगी। सभी सरकारी और चिकित्सा संस्थानों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे संचालित होंगी। अब मरीजों को ओपीडी में पूरी तरह से इलाज सोमवार को ही मिल सकेगा। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, बीआरडी महानगर, बीकेटी राम सागर मिश्र, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पतालों में शनिवार को दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी में इलाज मिलेगा। केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई, कैंसर संस्थान में ओपीडी का संचालन नहीं होगा। ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी। यहां पर सोमवार को ही ओपीडी में मरीजों को इलाज मिल सकेगा। इसके अलावा सीएमओ के अधीन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी सीएचसी, पीएचसी में भी दोपहर 12 बजे तक ही मरीज इलाज कराकर दवा पा सकेंगे। सभी...