अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- (सवालों में अस्पताल) अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अस्पतालों में संक्रमण नियंत्रण कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि मरीज और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा की पहली शर्त है। इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट और सख्त दिशा-निर्देश तय कर रखे हैं। लेकिन अधिकांश निजी अस्पतालों में ये नियम फाइलों तक सीमित हैं। न संक्रमण नियंत्रण समिति गठित है, न मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन और न ही अस्पताल जनित संक्रमण (एचएआई) की निगरानी। चिंताजनक यह कि जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग को भी इन व्यवस्थाओं की जांच की फुर्सत नहीं दिखती। संक्रमण नियंत्रण के लिए प्रत्येक अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण समिति (आईसीसी) का गठन अनिवार्य माना जाता है, जिसमें महामारी विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजिस्ट,...