देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय टीम ने सलेमपुर व लार कस्बे में प्राईवेट अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटरों पर छापेमारी की। उन्होंने अस्पताल में डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व उपलब्ध सुविधाओं की जांच की। छापेमारी की कार्यवाही से प्राईवेट अस्पताल संचालकों में खलबली मच गयी है। शाम को टीम अस्पतालों का ब्योरा लेकर वापस चली गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराकर कई निजी अस्पताल बिना डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के इलाज, जांच के नाम पर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं। वह कई बार मरीजों का जीवन संकट में डाल देते हैं। जिला मुख्यालय से लेकर उप नगरों में मानक विहीन अस्पतालों की संख्या काफी बढ़ गयी है। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ आये दिन शिकायतें मिलती रहती हैं। इस पर सीएमओ आफिस की टीम द्वारा जां...