अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ में निजी अस्पतालों की मनमानी और स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर अनियमितताओं का पर्दाफाश हुआ है। सहायक निदेशक (एडी) स्वास्थ्य डॉ. मोहन झा की पड़ताल में ऐसे कई अस्पताल सामने आए, जो बिना पंजीकरण, बिना योग्य डॉक्टर और बिना आवश्यक मानकों के गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे थे। डॉ. झा ने मेडिसीटी, केनडेला, हिंद, मेडी हेल्प और बीएम नर्सिंग होम का 31 जुलाई को दौरा किया। मेडिसीटी में 50 बेड होने के बावजूद डॉक्टर गायब थे और अस्पताल के पास अग्निशमन या प्रदूषण नियंत्रण की मंजूरी नहीं थी। मरीजों से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे थे। केनडेला हॉस्पिटल में स्टाफ और डॉक्टर दोनों नदारद थे, जबकि डायलिसिस यूनिट में चार मरीज भर्ती थे। यहां पंजीकरण से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। हिंद और मेडी हेल्प में या तो पंजी...