रुद्रपुर, अप्रैल 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की समीक्षा बैठक की। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को सभी अस्पतालों में दवाएं, जांच, उपकरण तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ताकि मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध हो सके। डीएम ने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी एक विजन के साथ कार्य करें और अपने-अपने अस्पतालों को सुविधा सम्पन्न बनाते हुए उन्हें मॉडल चिकित्सालय के रूप में विकसित करें। उन्होंने इसके लिए एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना तैयार कर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा एनएचएम के तहत पर्याप्त धनराशि दी जा रही है, जिससे गाइडलाइन के अनुसार सभी जरू...