लखनऊ, जून 17 -- स्वास्थ्य विभाग में साक्षात्कार के जरिए चयनित डॉक्टरों को मंगलवार सरकारी अस्पतालों में तैनाती दे दी गई है। काफी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को केजीएमयू में सेवाएं देने के लिए भेजा गया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सीएचसी, पीएचसी समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों में कई संविदा डॉक्टरों के पद रिक्त पड़े थे। सीएमओ कार्यालय में दो माह पहले 200 से अधिक डॉक्टरों का साक्षात्कार हुआ था। एक माह बाद जारी हुए परिणाम में 62 डॉक्टर का चयनित हुए। मंगलवार को सभी चयनित डॉक्टरों का कार्य क्षेत्र आवंटित किया गया। इसमें केजीएमयू में आठ, लोहिया में तीन, पीजीआई ब्लड बैंक में एक, लोकबंधु में चार, सिविल, आरएलबी व आरएसएम अस्पताल में तीन-तीन, महानगर बीआरडी में एक डॉक्टर की तैनाती की गई है। इसके अलावा शेष डॉक्टरों को सीएमओ के अधीन संचालित सीएचसी...