जमशेदपुर, मई 31 -- राज्य सरकार ने फरवरी से पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य भर के आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों का पैसा रोक रखा है। इससे अस्पतालों को आयुष्मान से मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है। अबतक जिले के सूचीबद्ध 32 अस्पताल इलाज जारी रखे हुए हैं, पर ऐसा कर पाना संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में कभी भी आयुष्मान योजना के तहत जिले में इलाज बंद हो सकता है। यह कहना है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जमशेदपुर चैप्टर के महासचिव डॉ. सौरव चौधरी का। आईएमए भवन साकची में आईएमए और हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के जमशेदपुर चैप्टर के ओर से आयोजित प्रेस क्राफ्रेंस में डॉ. सौरव चौधरी ने कहा कि सरकार गरीबों की इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए अस्पतालों के पैसे का भुगतान हो। वैसे अस्पताल, जिनमें अनियमितता हुई है, उसकी जांच कर कार्रवाई हो। जो अस्पताल ठीक...