देहरादून, जुलाई 22 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग स्कूलों एवं कॉलेजों के संकाय सदस्यों एवं नर्सिंग अधिकारियों की मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग शुरू करा दी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन रक्षक पाठ्यक्रम के तहत नर्सों के प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से 24 जुलाई तक नेल्स कौशल केंद्र दून मेडिकल कॉलेज में शुरू किया गया है। नेल्स कौशल केंद्र प्रभारी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत, भारत के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय स्तर के नेल्स नर्सिंग प्रशिक्षकों द्वारा उन्नत उपकरणों और साधनों के साथ सभी प्रकार की आपात स्थितियों और आपदाओं से निपटने के लिए सभी बुनियादी और उन्नत कौशल सिखाए जाएं...