बिजनौर, मई 26 -- प्रदेश में निजी नर्सिंगहोम अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर के भंडारण को लेकर सुरक्षा मानकों के सख्त नियम हैं। इसके बावजूद यहां कुछ निजी अस्पतालों के बाहर लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर सार्वजनिक स्थानों पर बेरोकटोक भंडारण किया जा रहा है। अस्पतालों को फायर एनओसी देने वाला अग्निशमन विभाग इस ओर से बेपरवाह नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर के भंडारण (स्टोरेज) के लिए सख्त नियम और सुरक्षा मानक बनाए गए हैं ताकि सुरक्षा और मरीजों के कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके। बिजनौर में सुरक्षा मानकों के विरुद्ध कईं निजी अस्पताल सिलेंडरों का भंडारण अपने नर्सिंग होम/अस्पताल के बाहर सार्वजनिक स्थानों पर कर रहे हैं, जहां ये धूप, गर्मी, बरसात हर मौसम के दौरान यूं ही खुले में रखे रहते हैं...