बदायूं, अगस्त 29 -- बदायूं। गरीबों के लिए संचालित केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजनाओं को माफियाओं ने कब्जा लिया है और वह सरकारी केंद्रों पर प्राइवेट दवाएं बेंचकर कर मोटी कमाई कर रहे हैं। मरीजों के साथ छल किया जा रहा है और धोखा देकर मोटी कमाई की जा रही है। इसको लेकर आईजीआरएस पर शिकायत की गई लेकिन औषधि विभाग मामले को दबाए हैं। इसके चलते औषधि विक्रेताओं ने मोर्चा खोल दिया है और शिकायत डीएम से की है। बदायूं औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी ने डीएम अवनीश कुमार राय और सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन एवं औषधि निरीक्षक से लिखित शिकायत की है। शिकायती पत्र के अनुसार बदायूं जिला पुरुष अस्पताल एवं महिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित हैं जहां सरकारी योजना के नाम पर...