देहरादून, अगस्त 1 -- उत्तराखंड से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक साल के मासूम की इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो गई। बच्चा डिहाईड्रेशन से जूझ रहा था। बताया जा रहा है कि समय पर ध्यान ना देने की वजह से और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ गई। बच्चे की मां उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर दौड़ती रही लेकिन कहीं भी बच्चे पर ध्यान नहीं दिया गया। बच्चे की पहचान आर्मी ऑफिसर दिनेश चंद्र जोशी के बेटे शिवांश जोशी के तौर पर हुई है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त शिवांस को इलाज की जरूरत थी,उसे चार जिलों के पांच अलग-अलग अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। दावा किया जा रहा है कि कहीं बच्चों के डॉक्टर नहीं थे तो कहीं बच्चे के इलाज पर सही...