रामपुर, अक्टूबर 24 -- अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने के दावे तो बहुत किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सीएचसी पर मरीजों और उनके तीमारदारों को कोई परेशानी न हो, रोगी कल्याण समिति इसका ध्यान रखती है, पर इन दिनों तो रोगी कल्याण समिति खुद ही बीमार है। पिछले वित्तीय वर्ष से समिति के खातों में धनराशि नहीं आई है। ऐसे में मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग-अलग मदों में धनराशि भेजी जाती है। उसी हिसाब से उसका उपयोग होता है। वैसे तो संसाधन आदि के लिए अलग से धनराशि आती है, लेकिन अस्पताल में मरीजों की सुविधा को आवश्यक इंतजाम करने के लिए रोगी कल्याण समिति गठित होती है, जिसमें हर वर्ष दो किस्तों में ढाई-ढाई लाख रुपये जारी होते हैं। इस धनर...