नोएडा, दिसम्बर 11 -- नोएडा। एक बच्चे की स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट में अंतर होने पर परिजनों ने इसकी जांच की मांग सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार से की है। इसके लिए लिखित शिकायत दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-42 निवासी सुनील कुमार सिंह ने सेक्टर-41 स्थित निजी अस्पताल और सेक्टर-30 स्थित सरकारी अस्पताल की जांच रिपोर्ट में अंतर होने पर शिकायत की है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनकी सोसाइटी में नौ वर्षीय बेटे के साथ एक 13 वर्षीय बच्चे ने मारपीट की। बेटे की पसलियों में चोट के कारण उन्होंने पुलिस से शिकायत की। उन्होंने सीएमओ को दिए लिखित शिकायती पत्र में बताया है कि मेरी शिकायत के बाद जिस बच्चे ने मेरे बेटे को मारा उसके पिता अश्वीनी धनानी ने शिकायत करते हुए अपने बच्चे की दो अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच कराई। सेक्टर-41 स्थित निजी...