लखनऊ, अप्रैल 7 -- बढ़ती गर्मी में आग की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। औसतन एक दिन में पांच से सात छोटी बड़ी घटनाएं शहर में ही आग लगने की घट रही हैं। ऐसे में आग की चपेट में आने से लोगों के झुलसने की संख्या भी बढ़ रही है। इसके इतर सरकारी अस्पतालों की बर्न यूनिट में प्लास्टिक सर्जन ही तैनात नहीं हैं। शहर के बलरामपुर, सिविल और रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल में बर्न यूनिट है। बलरामपुर अस्पताल में रिटायर हो चुके जनरल सर्जन व पूर्व सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ही बर्न यूनिट का प्रभार देख रहे हैं। यहां पूर्व निदेशक रहे डॉ. राजीव लोचन के बाद से अभी तक करीब ढाई साल से कोई भी प्लास्टिक सर्जन स्थायी रूप से तैनात नहीं हुआ है। राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त अस्पताल (आरएलबी) में भी कोई प्लास्टिक सर्जन नहीं है। यहां पर कार्यवाहक सीएमएस और सर्...