मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर को स्वास्थ्य सेवाओं में सबसे टाप जिलों में शामिल करने की स्थिति सीआरएम टीम के रजिस्टर में बंद हो गई। अब इस स्थिति की रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के पास पहुंचेगी। रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए लखनऊ में विभाग के अपर प्रमुख सचिव के साथ स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें मुजफ्फरनगर से मूल्यांकित की गई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा होगी, जिसमें मुजफ्फरनगर सीएमओ, सीएमएस को भी शामिल किया जाएगा। टीम बुधवार को तीन दिन निरीक्षण के बाद वापस लौट गई। सोमवार से मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण कर सेवाओं व योजनाओं का मूलयांकन करने के लिए केंद्र व राज्य की कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम जिले में आई थी। सोमवार से बुधवार तक ...