वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमए के लहुराबीर स्थित कार्यालय में चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई। तय हुआ कि निजी अस्पताल को हर तीन साल में फायर एनओसी लेनी होगी। पांच साल में अस्पताल के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराना होगा। अब तक यह हर साल कराना होता था। अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की कमियों को मिल-जुलकर दूर करना होगा। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी रोहित सिंह ने कहा कि बायोलॉजिकल वेस्ट मैनेजमेंट और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का पांच साल का रजिस्ट्रेशन लेना होगा। संयुक्त निदेशक डॉ. एमपी सिंह और सीएफओ आनंद सिंह राजपूत ने नियमों के बारे में चिकित्सकों को जानकारी दी। अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह, सचिव डॉ अरुण कुमार ...