अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ के स्वास्थ्य महकमे का अजब हाल है। यहां कई रजिस्टर्ड अस्पताल और डॉक्टर ढूंढे नहीं मिलेंगे। जी हां, हिन्दुस्तान की टीम ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में रजिस्टर्ड 125 के डा. माशाल्लाह की तलाश की तो न डॉक्टर मिले और न उनके नाम पर पंजीकृत अस्पताल। विभाग के रिकार्ड में बरौला बाईपास पर जिस देव हॉस्पिटल को संचालित होना दर्शाया गया, वहां पर डॉक्टर तो दूसर हास्पिटल ही गायब मिला। वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल पर अस्पतालों के पंजीकरण किए गए थे। जिसमें सात अस्पतालों में 11 डॉक्टरों का पंजीकरण दर्शाया गया। इन पंजीकरणों में देव हॉस्पिटल आरएमईई-233549 नंबर से पंजीकृत है। इसमें तीन डॉक्टर सुकुमार यादव, राधा रमन, श्वेता दीक्षित भी पंजीकृत किए गए। इन सभी डॉक्टरों का पंजीकरण इंडिय...