अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंजीकृत डाक्टरों का फर्जीवाड़ा बढ़ता जा रहा है। बड़े पैमाने पर पंजीकरण में गोलमाल किया गया है। विभाग के रिकॉर्ड में जिस क्लीनिक पर मो. सईम का नाम दर्ज है उसी रजिस्ट्रेशन नंबर इंडियन मेडीकल रजिस्टर (आईएमआर) के रिकार्ड में मिस अर्चना पंजीकृत है। इस तरह का यह एक मामला नहीं है। अलीगढ़ में पंजीकृत अस्पतालों पर जो डाक्टर पंजीकृत किए गए हैं। उनमें से कई आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल तक में पंजीकृत है लेकिन यूपी मेडिकल काउंसिल में उनका कोई रिकॉर्ड नहीं है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 354 अस्पताल, क्लीनिक आदि का पंजीकरण किया गया। इन पंजीकरणों में जमकर धांधलेबाजी की गई है। आपके अपने अखबार हिन्द...