संभल, अप्रैल 14 -- संभल। जिले में पशुपालकों के लिए स्थापित पशु स्वास्थ्य सेवाओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिले में कुल 18 पशु अस्पताल संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनमें से कई अस्पताल बिना डॉक्टर के ही काम चला रहे हैं। वर्तमान में इन 18 अस्पतालों के सापेक्ष केवल 11 पशु चिकित्सक ही तैनात हैं, जिससे बीमार पशुओं को समय पर उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। इससे पशुपालक खासे परेशान हैं और उन्हें निजी चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है। जिले में कुल 42 पशु सेवा केंद्र बनाए गए हैं, जिनका उद्देश्य गांव-गांव तक पशु चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है लेकिन इन केंद्रों के संचालन के लिए केवल 12 पशु प्रतिसार अधिकारी ही तैनात हैं। स्टाफ की इस भारी कमी के चलते अधिकांश सेवा केंद्र या तो बंद हैं या बहुत सीमित रूप से स...