लखनऊ, अप्रैल 6 -- मौसम में बदलाव और बढ़ती गर्मी (हीट वेव) को देखते हुए सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में बचाव के लिए कोल्ड रूम बनाए जाएंगे। सीएमओ की ओर से सभी अस्पतालों, सीएचसी अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही ओआरएस बंटवाने से लेकर परिसर में शीतल पेय की व्यवस्था और गर्मी से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करने को भी कहा है। बीते कई साल से अधिक तापमान की आशंका में शासन-प्रशासन के निर्देश पर सभी अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इनमें गर्मी से प्रभावित मरीजों को भर्ती करके उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा। सीएचसी स्तर पर कोल्ड रूम में एसी, कूलर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल और सीएचसी में आइस पैक भी रिजर्व रखने को कहा गया है। बलरामपुर अस्पताल क...